White जानती हूं
के तुम मुझे बेहद बेहिसाब प्यार करते हो
मगर फ़िर भी
मैं हर बार तुमसे सुनना चाहती हूं
के तुम मुझे कितना प्यार करते हो
मेरे तीन वक्त की रोटी सा है
ये इक़रार तुम्हारा
मेरा मन भर जाता है तुम्हारे प्यार से
इसे खाली मत होने देना..
मुझसे रोज़ कहना के
तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो
बेहिसाब
आखिरी सांस तक!!
©Neha Mohan
#love_shayari प्यार