फिर वो कहानी दोहराई जा रही है,
सुरुवात दोस्ती से हुई !
अब प्यार में तब्दील हो रही है !
अब फिर दिल किसी के लिये बेक़रार होने लगा,
और धीरे-धीरे मुझे उससे प्यार होने लगा !
अब हर पल उसका ही ख्याल रहता है,
उसका फ़ोन क्यो नही आया अब तलक मन मे सवाल रहता है !
मन में ये सवाल रहता है !
अजीब सी बेचैनी रहती है जब उससे बात नही होती,
अब पल भर की जुदाई बर्दाश्त नही होती!
मुझे पता है ये दिल फिर टूटेगा,
जो सपना सजाया है मैंने वो फिर टूटेगा !
फिर कोई मुझे तनहा छोड़ जायेगा,
वादा कर के साथ निभाने का,
मुझे बीच राह में छोड़ जायेगा !
मगर फिर भी ये दिल उसके प्यार में हारा हुआ है,
एक मैं ही नही पूरी दुनिया इसी मोहब्बत में आवारा हुवा है !👌
©sunil kumar
#UskeSaath