White तुम कहते हो, डूबना चाहते हो मेरी ऑंखों में,
महकना चाहते हो मेरी सांसों में खुशबू की तरह।
रहना चाहते हो मेरे दिल में धङकनों की तरह।
पर भूल जाते हो तुम,
कि मेरी ऑंखों में जो तस्वीर बसती है,
और दिल में जो नाम धङकता है वो तुम्हारा ही है।
मेरी नज्मों के लफ्जों में, सांसों की लय में,
धङकनों की रवानी में, मेरे ख़्वाबों
और ख्यालों में तुम ही तो बसते हो।
(आशिमा)
©Dr Archana
#good_night