रोशनी के साथ तू था
जहां में,हर जगह तू था
जहां में,अब नहीं तू साथ मेरे
अंधेरा ही अंधेरा है जीवन
में मेरे,
उम्मीद छोड़ दी मैने बाद
तेरे जाने के, अंधेरों
से नाता जोड़ दिया है,
मेंने बाद तेरे जाने के
अब, डर उजालों से लगता
है, सवेरा तो तेरे साथ ही
छोड़ दिया, मैने
न मिलना
कभी, अब मुझे ऐसी
सदाए दिल देता है,तेरे
जीवन में न आए अंधेरा
कभी ऐसी दुवांए दिल देता है
©पथिक
#lonely #andhera