ईद का चांद | हिंदी शायरी Video

" ईद का चांद होने को तो हर रोज़ होती है आसमान में मौजूदगी चांद की मगर रोज़ की ये आम रोशनी काबिल नहीं है जमाने के दाद की और रात आई जब ईद की तो रूह तक खुश हुई आसमान की फिर दुनिया इंतजार करती रही आसमान के सबसे अजीज मेहमान की वो नजारा क्या ख़ूब हुआ जब चांद का दीदार हुआ माशाअल्लाह हर तरफ़ नूर ही नूर, चांद का क्या श्रृंगार हुआ फ़िर जमी आयना बनकर चांद को उसकी खूबसूरती दिखाती रही चांदनी भी मेरे मेहबूब जैसी है जुकाकर अपनी पलकों को सारी रात शर्माती रही और रात ये बहुत खास है इसका लुत्फ उठा लेना आज रात कागज़ और कलम के साथ साथ अपने अंदर के शायर को भी उठा देना ये चांद का नूर सब की आंखों पे एक असर छोड़ जाएगा सब्र टूटता रहेगा आंखों का, ये लम्हा तुम्हें बार बार आसमान देखने के लिए मजबूर छोड़ जाएगा देखो ये मौसम कितना संवर गया इस चांदनी में मन करता है डूबा रहु रात भर चांद की जवानी में और त्यौहार किसी का भी हो खुशियां हर तरफ होनी चाहिए दूर करके आपसी मसलों को सब को इस जमी पर इंसानियत बोनी चाहिए.... ©Saurabh Patel "

ईद का चांद होने को तो हर रोज़ होती है आसमान में मौजूदगी चांद की मगर रोज़ की ये आम रोशनी काबिल नहीं है जमाने के दाद की और रात आई जब ईद की तो रूह तक खुश हुई आसमान की फिर दुनिया इंतजार करती रही आसमान के सबसे अजीज मेहमान की वो नजारा क्या ख़ूब हुआ जब चांद का दीदार हुआ माशाअल्लाह हर तरफ़ नूर ही नूर, चांद का क्या श्रृंगार हुआ फ़िर जमी आयना बनकर चांद को उसकी खूबसूरती दिखाती रही चांदनी भी मेरे मेहबूब जैसी है जुकाकर अपनी पलकों को सारी रात शर्माती रही और रात ये बहुत खास है इसका लुत्फ उठा लेना आज रात कागज़ और कलम के साथ साथ अपने अंदर के शायर को भी उठा देना ये चांद का नूर सब की आंखों पे एक असर छोड़ जाएगा सब्र टूटता रहेगा आंखों का, ये लम्हा तुम्हें बार बार आसमान देखने के लिए मजबूर छोड़ जाएगा देखो ये मौसम कितना संवर गया इस चांदनी में मन करता है डूबा रहु रात भर चांद की जवानी में और त्यौहार किसी का भी हो खुशियां हर तरफ होनी चाहिए दूर करके आपसी मसलों को सब को इस जमी पर इंसानियत बोनी चाहिए.... ©Saurabh Patel

#Eid
#nojotohindi
#hindipoetry
#hindishayari
#poetsofindia
#NojotoFilms
#hindikavita
#nojotowriters

People who shared love close

More like this

Trending Topic