"लोगों की कही हुई कुछ तल्ख़ बातों का
इज़ाला कभी नहीं हो सकता ।
क्यूॅंकि दिल, दिल दुखाने वाली बातों को
हमेशा याद रखता है।
हाॅं, उस इंसान को माफ़ किया जा सकता है और
दिल से माफ़ किया जा सकता है लेकिन
उन तल्ख़ बातों की वजह से दिल ने जो कुछ महसूस किया,
दिल अक्सर उस एहसास को कभी नहीं भूलता है।
©Sh@kila Niy@z
"