"White मैंने की भी तुमसे मोहब्बत ऐसी कि
जहां भर की खुशियां तेरे दामन में भर दें
तुझे खोने का हरपल था डर ऐसा कि
कोई तुझे मुझसे दूर न कर दे
सोचा नहीं था कि तेरे अपने ही
तुझे मुझसे दूर कर दें
मैंने की थी आखरी ख्वाहिश
कि तू खुशी से मुझे अलविदा कह दे
©Mr.Writer_engineer
"