White खुदा की इबादत करने हूं आया
झोली दुआओं से भर के हूं लाया।
तेरे रुहदारी मे मिलती है जन्नत
मैं वफादारी से मरने हूं आया।
आंखों से बहते हैं अश्कों की धारा
मैं अपने जख्मों को दिखाने हूं आया।
तेरी चौखट से खुलते हैं रास्ते
में सारे दरवाजे खट खटके हू आया
जब अपनों ने ही कर दिया रुसवा
मैं तुझसे रिश्ते बनाने को आया।
खुदा की इबादत करने हूं आया
झोली दुवाओं से भर के हूं लाया।
नीरज नील✍️
©Neeraj Neel
#Sad_Status 'अच्छे विचार'