दिल " दिन में इक बार देख लेने से क्या होता है | English Shayari

"" दिल " दिन में इक बार देख लेने से क्या होता है दिन में कई बार जाती हूॅं मैं उसके पुराने पते पर, अपने दिल के इत्मीनान के लिए। बस ख़ामोशी से पता कर लेती हूॅं ख़ैरियत उसकी, दस्तक नहीं देती ये सोच कर कि भला क्यूँ किसी को परेशान किया जाए?? अपने इस नादान से दिल के लिए । कुछ देर के लिए भी वो नज़रों से ओझल हो जाए अगर, तो यूॅं महसूस होता है कि जैसे ... ये दिल ही रुक गया हो कुछ पल के लिए । दरमियाॅं हमारे नाराज़गी का आलम ही सही लेकिन फ़िर भी उसका मेरे आस-पास होना ज़रूरी है, मेरे दिल की तस्कीन के लिए । मैं कुछ ज़ाहिर ना करूॅं और चाहे तारीफ़ें भी न करूॅं उसकी फ़िर भी वो जानता है कि वो ख़ास है और बहुत ज़रूरी है मेरे इस दिल के लिए । बस उसकी ख़ैरियत मिलती रहे और उसकी मौजूदगी का एहसास महसूस होता रहे, ये ज़रूरी है मेरे इस मासूम दिल के लिए । #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z"

 " दिल "

दिन में इक बार देख लेने से क्या होता है 
दिन में कई बार जाती हूॅं मैं उसके पुराने पते पर,
अपने दिल के इत्मीनान के लिए।

बस ख़ामोशी से पता कर लेती हूॅं ख़ैरियत उसकी,
दस्तक नहीं देती ये सोच कर कि 
भला क्यूँ किसी को परेशान किया जाए??
अपने इस नादान से दिल के लिए ।

कुछ देर के लिए भी वो नज़रों से ओझल हो जाए अगर,
तो यूॅं महसूस होता है कि जैसे ...
ये दिल ही रुक गया हो कुछ पल के लिए ।

दरमियाॅं हमारे नाराज़गी का आलम ही सही 
लेकिन फ़िर भी उसका मेरे आस-पास होना ज़रूरी है,
मेरे दिल की तस्कीन के लिए ।

मैं कुछ ज़ाहिर ना करूॅं और चाहे तारीफ़ें भी न करूॅं उसकी 
फ़िर भी वो जानता है कि वो ख़ास है और 
बहुत ज़रूरी है मेरे इस दिल के लिए ।

बस उसकी ख़ैरियत मिलती रहे और 
उसकी मौजूदगी का एहसास महसूस होता रहे,
ये ज़रूरी है मेरे इस मासूम दिल के लिए ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z

" दिल " दिन में इक बार देख लेने से क्या होता है दिन में कई बार जाती हूॅं मैं उसके पुराने पते पर, अपने दिल के इत्मीनान के लिए। बस ख़ामोशी से पता कर लेती हूॅं ख़ैरियत उसकी, दस्तक नहीं देती ये सोच कर कि भला क्यूँ किसी को परेशान किया जाए?? अपने इस नादान से दिल के लिए । कुछ देर के लिए भी वो नज़रों से ओझल हो जाए अगर, तो यूॅं महसूस होता है कि जैसे ... ये दिल ही रुक गया हो कुछ पल के लिए । दरमियाॅं हमारे नाराज़गी का आलम ही सही लेकिन फ़िर भी उसका मेरे आस-पास होना ज़रूरी है, मेरे दिल की तस्कीन के लिए । मैं कुछ ज़ाहिर ना करूॅं और चाहे तारीफ़ें भी न करूॅं उसकी फ़िर भी वो जानता है कि वो ख़ास है और बहुत ज़रूरी है मेरे इस दिल के लिए । बस उसकी ख़ैरियत मिलती रहे और उसकी मौजूदगी का एहसास महसूस होता रहे, ये ज़रूरी है मेरे इस मासूम दिल के लिए । #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #basyunhi
#Dil #ehsaas #mohabbat
#nojotohindi
#Quotes
#20nov

People who shared love close

More like this

Trending Topic