कभी कभी उसका शांत स्वभाव आपके अंदर उठे तूफान को कितनी खूबसूरती से शांत कर जाता हैं,
कीमती तोहफ़े भले ही न दे पाएं,
लेकिन अपने कीमती समय में से चंद लम्हें चुरा कर वो आपको सौंप दें,
जो हर बार आपको अपनी जिंदगी में रोकने के लिए लड़ता हो,
तो ऐसे इंसान से जिंदगी और ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं।
©Anjana Bhati
#Love