पल्लव की डायरी
पक्ष पात की धारणा पाले
दबाब में रहते है
साबित होने से पहले
अपराधी जैसा व्यवहार करते है
चार्ज सीट पेश नही होती
कारवाही के नाम पर
सीधे साधे लोग जेलों में सड़ते है
न्याय जब अन्याय पाले
बेकसूरों के अधिकार मरते है
मीडिया आज फैसला सुनाती
उसकी धारणाओं से
बुल्डोजरो से घर उजड़ते है
माननीय के फैसले मीडिया खा गयी
विरोधियो को दिन भर कोसा करते है
संज्ञान के अभाव में छवि
अच्छो अच्छो की धूमिल करते है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#justice माननीयों के फ़ैसले मीडिया खा गयी
#nojotohindi