हार मानना- अभी नही है,
सांसे थमी है, रुकी नही है,
ये सराया है बस, कोई मंज़िल नही है,
न बंध जाना इन मोह के बंधनो मे,
स्वार्थ की दुनिया है, कोई अपना नही है,
बढ़ते कदमो को कभी रोका नही जाता,
चलते ही जाना है, आराम तो नही है।
एक बात पते कि सुन लो, मंज़िल एक भ्रम है,
असल मे... ये सफर ही ज़िंदगी है।
©Gaurav Satyarthi
#Life_experience #lifequotes #Motivation #Motivational #Love #never_give_up