White एहसासों के धागों से बुनते चलो,
हर दर्द को मोहब्बत में चुनते चलो।
गिले-शिकवे भुला कर देखो,
रिश्तों को मुस्कान से सजा कर देखो।
कभी नाराज़गी तो कभी अपनापन,
यही तो है रिश्तों का मधुर सावन।
दूरियां भी मिट जाती हैं जब,
दिल से दिल का हो सच्चा बंधन।
©kavi Abhishek Pathak
#good_night