ऐक बार की बात है|
एक राहूल ओर आरती बोहोत प्यार करते थे!
एक दिन आरती राहूल को मिलने के लिये बुलाती है
लडका बताये जग पर जलदी आ जाता है
उसे उसकी पुरानी सहली मिल जाती है तो वो राहूल
अपनी सहीली से बात करने मे व्यस्त हो जाते है
आरती आने वाली थी याद नही रहता
आरती वहा आकर राहूको किसी ओर से बात करते
देक मु फुलाकर चली जाती तभी राहुल भागकर जाता है ओर हात पकडकर ले आता है
ओर उसे समजाता है😘
(लडकी अपने पाटनर को किसी ओर के सात नही देक सकती है🤩 )
©Chitra quinn
#angrygirl