White अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो
अभी ठहरो इन आंखों का ज़रा दीदार होने दो
अभी आए हो और जाने की ज़िद भी करते हो
मेरी जाना अभी ठहरो इन आंखों से अभी एक जाम होने दो
अभी तो दिल तुम्हे देने की खाली बात होती है
अभी ये दिल मेरी जाना तुम्हारे नाम होने दो
अभी ठहरो मुलाकातों का ये मौसम दोबारा फिर नहीं आता
अभी ठहरो ये कुछ बाते ज़रा सी खास होने दो
हमें तो इश्क करना है और बे खौफ करना है
अंजाम चाहे कुछ भी हो अंजाम होने दो
मेरे पत्थर दिल में मोहब्बत तुम्ही ने तो जगाई है
जगाई इस मोहब्बत को अभी परवान चढ़ने दो
©Shoheb alam shayar jaipuri
#love_shayari लव शायरी