कोई अंधेरेभरी जिंदगी मे,
अगर तुमसे झग मग उजाला हो जाए,
तो समझ लेना दोस्त उस दिन सही दिवाली हे
किसी की आंखे उदास हो और उसके
होठों पे अगर तुमसे मंद मंद मुस्कान आ जाए
तो समझ लेना दोस्त उस दिन सही दिवाली हे
किसी के बीच के फासलों के अंधेरों में
अगर तुमसे सुलह का दीप प्रज्ज्वलित हो तो
समझ लेना दोस्त उस दिन सही दिवाली हे
🆅🅸🅹🅰🆈 🅶🅾🅷🅴🅻
"🆂🅰🅰🅷🅸🅻"
03 Nov 2023
©Vijay Gohel Saahil