White साथ तेरा मेरा जैसे राम सिया
एक दूजे के बिना अधूरे यूं
जैसे बाती और दिया
मेरी अंधेरी सी जिंदगी
जिसमें आ कर तुमने रोशनी भर दिया।
और भर दिया खुशियों से घर आंगन
जो कभी था खाली खाली
तुम्हारे आने से है रोशन
तुम हो तो है हर दिन खुशियों की दिवाली
🪔Happy diwali meri dilwali🪔
©Nikhil Kumar
#happy_diwali hindi poetry poetry quotes poetry in hindi