हाँ तुम चले गए तो मैं जिन्दा तो रहूंगा,
पर जी नहीं पाउँगा,
तुम चले गए तो मैं मुस्कुरा तो दूंगा,
पर हंस नहीं पाउँगा,
तुम चले गए तो मैं रोऊँगा बहुत
पर आंसू दिखा नहीं पाउँगा,
तुम चले गए तो ऐसे ही जज़्बात
कविताओं में उतारता रह जाऊंगा,
तुम चले गए तो मरना चाहूंगा
पर तुम्हारे लौट आने की उम्मीद में मर भी नहीं पाउँगा
और मैंने कभी सोचा नहीं था तुम यूँ चले जाओगे..
अब दुर जा रहे हो मुझसे तो देखो तुम्हारी यादो में
अब बस लिखता रहता हूँ..... ❣️
©HUMANITY INSIDE
#SAD