मुबारक है आपको ये शुभ दिन मेरी जान
क्योंकि इसी दिन मिला ,मुझे साथ आपका
जीवन में आए काफी उतार चढ़ाव,
फिर भी आनंद से गुजर रहा है
ये सफर हम आपका
अब हम दो,से तीन हो गए हैं
प्रभु ने जिंदगी में भर दिया
रंग खुशियों के गुलाब का
नजर न लगे इस जोड़ी की खुशियों पर
ये गुजारिश रहेगी मेरी प्रभु आपसे
हमेशा बना रहे हम पर
आश्रीवाद प्रभु आपका
©Er.Mahesh
happy anniversary