ये कौन कहता है कि आप हर किसी पर
ऑंख बंद कर के यक़ीन करें लेकिन,
आप किसी से कोई रिश्ता निभाने की
दिल से चाहत रखते हैं अगर
तो ये लाज़मी है कि आप अपने रिश्ते के दरमियाॅं
कम से कम इतना यक़ीन तो बना कर रखें कि ...
इक-दूसरे के लिए दिल में कोई शक, सवाल या फ़िर
ग़लत-फ़हमी पैदा हो जाए अगर तो आप
बे-झिझक इक-दूसरे से सवाल कर सकें और
इक-दूसरे के सवाल का जवाब बिना किसी डर
और बिना हिचकिचाहट के सिर्फ़ सच के साथ दे सके।
इक-दूसरे से सच्चाई और ईमानदारी की उम्मीद रख सके।
कम से कम इतना यक़ीन तो बना कर रखिए रिश्ते में कि,
ज़रा-ज़रा सी बात पर इक-दूसरे को खो देने का डर
आप को बार-बार डराता ना रहे ।
©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #basyunhi
#Dil #rishte #yaqeen
#darr
#nojotohindi
#Quotes
#12Jan
#Flower