हो कर नाराज मुझसे यूं मत रहा कीजिए
हो जो हमसे कुछ खता तो हमें सजा दीजिए
कहनी हो मन की कुछ बातें तो बता दीजिए
भूलकर जिम्मेदारियों को कुछ पल मेरे संग बिता लिजिए
मसला कुछ भी हो जिंदगी में खुश रहा किजिए
बेफिक्री से जिए और चिंता थोड़ा कम किया कीजिए
थोड़ा हंस लीजिए थोड़ा हंसा दीजिए
उम्र बहुत छोटी है बस जिंदगी का मजा लीजिए
©Shalinee Srivastava
#Likho #humsafar