जब भी मिलता उसका माथा चूम के उसकी गोद मै बच्चो की तरह
सर रख के सो जाया करता था
उसका मेरे बालौ मे हाथ घुमाना मुझै इस बात का एहसास दिलाता था
की मां, बाबा और दिदी के अलावा एक इसांन ओर भी है
जो मेरे बुरे वक्त मे मेरे साथ खड़ा है ओर वो पहले खड़ा भी था
ये सब उसे बता नही सका लगा की समझता ह समझेगा
लेकीन अब क्या
इसांन तो गया कहानीयां तो रह गयी
©abhay_j78
#walkingalone