White शीर्षक :सफरनामा जिंदगी का
मकसदों की दुनिया में सब खबर रखते है
हैरान न हो खुद से अंजान हो सफर करते है
इल्म होगा तुम्हें अपने वजीर पर नादान हो
एक सांस के मालिक नहीं, क्यों अनजान हो !
खुदा करे ये सफर तुम्हारा कभी बेजान न हो
दिल में प्रेम रखो, ख्याल रहे वो बेईमान न हो
शहर गुलाबी है रंगों की दुनिया में दावेदार रहो
अपने इल्म पर गौर करो कहीं गुनहगार न रहो
जिस्म में इशरत के अंदाज पर सदा पहरेदार रहो
"कमल" उम्र अभी बाकी थोड़ा तो असरदार रहो
सफर खत्म हो रहा अब और आरजूओं से दूर रहो
बचे हुए को साबित करो पर पथिक बन दावेदार रहो
परेशान जिंदगी को कंधे पर रख कर उदास न रहो
जीने के राही हो, हर सोच में अंदर से जरा बिंदास रहो
✍️ कमल भंसाली
©Kamal bhansali
#Smile # सफरनामा# कमल# भंसाली नये अच्छे विचार