White कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं
जिंदगी है कोई होता साथ नहीं
रंगमंच के दौर में
चेहरा दिखता कोई साफ नहीं
वाणी है पर जज्बात नहीं
लफ्जों के लहजे में एहसास नहीं
बखूबी रिश्ते लोग निभाते
पर रिश्तो का दर्पण आर पार नहीं
कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं
जिंदगी है कोई होता साथ नहीं
मौन स्थिति बेहतर स्थान यही
भले बुरे का जब हो ज्ञान नहीं
अपने कौन-कौन पराया
सोच समझ के भी होती पहचान नहीं
कभी वक्त नहीं कभी हालात नहीं
जिंदगी है कोई होता साथ नहीं !"
©kanchan Yadav
#sunset_time