**!!** बागेश्वर धाम **!!**
बागेश्वर सरकार शक्ति अपरम्पार,
तुम हो सनातनी सनातन से है प्यार।।
दूनिया अचंभित है कट्टरपंथी चिंतिंत है,
देख रहा है अपना वो हार।।
बालाजी महाराज बताते हैं सब का छुपा हुआ राज,
ठठरी सबका लगाते हैं प्यार बहुत जताते हैं।।
विरोधी बहुत डराने चले थें,
धिरेन्द्र शास्त्री को हड़काने चले थें,
सनातन को जो समझा नहीं, हिन्दू को वो मिटाने चले थें।।
यह भारत है....ऋषि मुनियों का.......शक्ति है यहां अपार,
बागेश्वर सरकार शक्ति अपरम्पार।।
जो भी दुखी यहां आता है भाग्य उसका खुल जाता है,
रोते-रोते आता है मुस्कुरा कर जाता है।।
बागेश्वर वाले बालाजी.....है वो चंचल मतवाला जी,
साधू जी हैं बड़े प्यारे... गुरु देव हैं बड़े निराले।।
एक दिन चलो बागेश्वर धाम ... छोड़कर आपना काम,
प्रमोद भी साथ चलेगा करने बालाजी को प्रणाम।
राम नाम का जो जाप करेगा.... धरती पर अमर रहेगा,
श्री राम को गाली देने वाले .... बेमौत मरेगा।।
यह है भारत कि भुमि....यह है सच्चा दरबार,
बागेश्वर सरकार .... है शक्ति अपरम्पार।।
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
प्रमोद मालाकार....08.10.24
©pramod malakar
#बागेश्वर धाम....