मुझपे ही पड़ता मेरी सासों का सायां
सच्च है मुझे उसके प्यार ने एहसास कराया
वो दुर होके भी मेरे पास है बंद आँखो ने बताया
उसके आने से मैने इक नया संसार पाया
वो हरदम रहती है साथ मेरे बनके सायां
तुम मुझसे दुर न जावोगे करो तुम ये वादा
माफ कर देगें हम चाहे हो जो खता़
भुला देगें हम शिकवे शिकायत
बस तुम रखना मुझे अपनी यादों में
मुझे हर बात तुम्हारी मंजुर होगी
बातों की हर रात पूर्णिमा होगी
मुझपे ही पड़ता मेरी सांसों का साया
सच्च है मुझे उसके प्यार ने एहसास कराया
©Indra jeet
#
Connect with Indra jeet on Nojoto ❤
https://nojoto.page.link/xqFE
Install Nojoto | Free App 😍
बोलो अपने दिल की बात 👇👇👇