White तोड़ा हैं खुद को तब उसे आबाद किया है, इस काम | हिंदी शायरी

"White तोड़ा हैं खुद को तब उसे आबाद किया है, इस काम ने ही तो मुझे बर्बाद किया है। क्यों आ रहीं हैं मुझको लगातार हिचकियाँ, शायद के मुझको उसने अभी याद किया है। यूँ ही नहीं काटी है हमने उसकी जुदाई, इस दर्दे दिल को हर घड़ी शादाब किया है। बेचैन हो रहा हैं ये दिल उसकी दीद को, आ जा के हमने तेरा इंतेखाब किया है। तू ही बता मैं इश्क़ का हिसाब दूँ कैसे, के इश्क़ मेने तुझसे बेहिसाब किया है। के पड़ रहीं हैं नज़रे तुझपे खासो आम की, क्यों खुद को तूने ऐसे बेहिजाब किया है। तू जा रहा था मुस्कुरा के हैं बिदा किया, अंजामें इश्क़ ये नहीं आग़ाज़ किया है। ©Tarik Khan"

 White तोड़ा हैं खुद को तब उसे आबाद किया है,
इस काम ने ही तो मुझे बर्बाद किया है।

क्यों आ रहीं हैं मुझको लगातार हिचकियाँ,
शायद के मुझको उसने अभी याद किया है।

यूँ ही नहीं काटी है हमने उसकी जुदाई,
इस दर्दे दिल को हर घड़ी शादाब किया है।

बेचैन हो रहा हैं ये दिल उसकी दीद को,
आ जा के हमने तेरा इंतेखाब किया है।

तू ही बता मैं इश्क़ का हिसाब दूँ कैसे,
के इश्क़ मेने तुझसे बेहिसाब किया है।

के पड़ रहीं हैं नज़रे तुझपे खासो आम की,
क्यों खुद को तूने ऐसे बेहिजाब किया है।

तू जा रहा था मुस्कुरा के हैं बिदा किया,
अंजामें इश्क़ ये नहीं आग़ाज़ किया है।

©Tarik Khan

White तोड़ा हैं खुद को तब उसे आबाद किया है, इस काम ने ही तो मुझे बर्बाद किया है। क्यों आ रहीं हैं मुझको लगातार हिचकियाँ, शायद के मुझको उसने अभी याद किया है। यूँ ही नहीं काटी है हमने उसकी जुदाई, इस दर्दे दिल को हर घड़ी शादाब किया है। बेचैन हो रहा हैं ये दिल उसकी दीद को, आ जा के हमने तेरा इंतेखाब किया है। तू ही बता मैं इश्क़ का हिसाब दूँ कैसे, के इश्क़ मेने तुझसे बेहिसाब किया है। के पड़ रहीं हैं नज़रे तुझपे खासो आम की, क्यों खुद को तूने ऐसे बेहिजाब किया है। तू जा रहा था मुस्कुरा के हैं बिदा किया, अंजामें इश्क़ ये नहीं आग़ाज़ किया है। ©Tarik Khan

#good_night लव शायरी शायरी शायरी दर्द शायरी लव लव शायरी हिंदी में

People who shared love close

More like this

Trending Topic