White मुझे मालूम है कि
मैं और तुम
हम नहीं हो सकते
मगर,गुज़र जाएगी
ये ज़िन्दगी इस उम्मीद में
की, कभी तो कहीं
नसीब में लिखा होगा
एक दूजे का हाथ पकड़कर
साथ साथ, चलते चले
खामोश रहे जुबान भी तो क्या
आँखों से पढ़ ले हम
वो प्यार जिसे मन्ज़िल मिली
और अफसाना बना इंतज़ार
एक मुक़्क़मल सा अधूरा इंतज़ार
©paras Dlonelystar
#love_shayari #parasd #हम #मोहब्बत quote of love