White इस नाउम्मीद की रात में
कब जगेगी उम्मीद
तीस चांद की रात
तीस अमावस्या की रात में
उम्मीद टूटते हुए देखा
कहीं भी आस का जुगनू
नज़र ना आया मुझे
एक उम्मीद की लौ
जला दे मेरे प्रभु
एक दूज का चांद दिखा दे
फिर एक खुशनुमा सुबह का
दर्शन करा दे प्रभु
अब सहन नहीं होता
अपनों की तकलीफ़
एक उम्मीद की
झलक दिखला दे प्रभु
दिखला दे प्रभु......
©`sanju sharan
#wallpaper