डंकी फिल्म समीक्षा ( 2.5/5)
कल डंकी फिल्म देखी । राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म
से काफी उम्मीदें रहती है । मुझे याद है जब ३ इडियट्स २००9
में आई थी तो हमने थर्ड सेमेस्टर एग्जाम के बीच में ये फिल्म देखी थी ।
उसकी तुलना में फिल्म में कमाल वाली बात नहीं है ।
विक्की कौशल और बोमन इरानी का अभिनय लाजवाब है । एक
छोटे से पात्र में भी वो अपनी छाप छोड़ते है । तापसी पन्नू फिल्म की
कमजोर कड़ी है । उनके काम में दोहराव है , बिंदास , मस्त मौजी ,
मुंह फट बंदी का किरदार अब आकर्षित नही करता ।
सबसे मायूस करने वाली बात ये है की हिरानी Srk से उस तरह का
अभिनय नहीं करवा पाए जो संजय दत्त , आमिर और कुछ हद तक रणबीर ने
करके दिया है ।
कहानी में काफी उतार चढ़ाव है , कुछ जगह फिल्म आश्चर्य में डालती है
तो कुछ बातें जग जाहिर सी होती है , फिल्म बांध के तो रखती है , पर जिस स्तर पर हिरानी की कहानी और संवाद रहती है , उतने अच्छी पटकथा फिल्म की नहीं है ।
एक औसत फिल्म और एक औसतन अभिनय के साथ फिल्म एक
वन टाइम वॉच की उपाधि ही पा सकती है ।
©Pratyush Saxena
Film Review Dunki
#dunki #filmreview #Bollywood