White तुम्हारा साथ जैसे-
धूप में छाँव का,
शहर में बसे गांव का..!
तुम्हारा साथ जैसे-
नदी में बहते पानी का,
बच्चे को जवानी का..!
तुम्हारा साथ जैसे-
चाँद को सितारे का,
डूबते को किनारे का..!
तुम्हारा साथ जैसे-
बीमार को दवा का,
पंछी को हवा का..!
तुम्हारा साथ जैसे-
हार को जीत का,
प्रेमी को प्रीत का..!
©SHIVA KANT(Shayar)
#GoodNight #tumarasathjaise