पल्लव की डायरी
सदनों का गया सम्मान
न्याय के आदेश पलटे जाते है
हक की आवाज उठाने वालों को
आंदोलन जीवी कहकर दुत्कारे जाते है
आंकड़े सब गायब है
कसीदे अपनी सरकार के गढ़े जाते है
सब कौमे घायल बैठी है
एजेंसियों के बल पर चुनाव जीते जाते है
स्वस्थ्य लोकतंत्र की परिपाटी बदल दी
मनमानी का तंत्र चलाते है
विपक्ष का विरोध खत्म कर
अपना छिपा एजेन्डा चलाते है
बैभव भारत का सब हड़पने बैठे है
हिटलर शाही पनपाते है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#gandhijayanti सदनों का गया,सम्मान न्यायालय के आदेश पलटे जाते है
#nojotohindi