मत कहना अब बात ना होगी
मर कर भी मुलाकात ना होगी
अब ना आओगे ये मत बताना,
बस चले जाना।
ना कहो हमारा प्यार हारेगा
कोई और साथ में आएगा
उन एहसासों को कभी मत मिटाना,
बस चले जाना।
जाना तो कहना आओगे
उम्र भर साथ निभाओगे
जाने की तरह मत जाना
बस चले जाना।
उम्मीद सीने में रहने देना
इंतज़ार में आंखे रखने देना
विदा मुझे तुम मत करना
बस चले जाना
जाना जरूरी है अब रोकूंगी नहीं
चाहूंगी उम्र भर पर कुछ बोलूंगी नहीं
तुम पूछोगे 'जाऊं 'तो मर जाउंगी
पागल हो जाऊ या कुछ कर जाउंगी
जाने की बात कभी मत करना,
बस चले जाना।
-प्रिति द्विवेदी
©Priti Dwivedi
#election_2024