डर
सुना है रात में भी सपने आते हैं तुझे मेरे नाम के
यह डर अच्छा है मेरे नाम का
सुना है नींद की गोलियां भी तुझे सोने नहीं देती
बार-बार सपने आते है मेरे नाम के
बड़ों बड़ों की रूह कांप जाती है मेरे नाम से
तुम तो अभी बहुत छोटे बच्चे हो
ये शराब और सिगरेट भी तुझे चैन से सोने नहीं देंगे
किया जो है तुमने औरों को परेशान
वह परेशानियां अब तुम्हें चैन से सोने नहीं देंगी
©DR. LAVKESH GANDHI
#addiction #
#नींद की गोली#नींद_से_रिश्ता_खत्म_होने_चला_है #