"अगर *आप खुश हैं*
*फूल भी हंसते नजर आते हैं ।*
और आप उदास हैं,
तो फूल भी उदासी मालूम पड़ते हैं।
हर इंसान की देखने वाली आंख अलग है।
कोई खुशी से देख रहा है कोई दुख से।
आप जैसे हैं, वैसे आपकी दुनिया हो जाती है।
क्योंकि आप ही अपने संसार के निर्माता हैं।
Krishna Waghmare"
👌 🌹 जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी यही सत्य है भाई जी 🌹 👌