White चाँदनी रात में सर्द हवाएँ,
रात की चुप में कोई गीत सुनाएँ।
चाँद की रौशनी में मीठा सा ख्वाब,
तारों से सजी हो जैसे कोई किताब।
हवाएँ भी धीरे-धीरे गाती हैं,
दिल की दुआओं को छुपाती हैं।
इस चाँदनी रात में सब कुछ लगता प्यारा,
हर ख्वाब में बसी हो जैसे दुआ का सहारा।
©story creator
#sad_quotes