a-person-standing-on-a-beach-at-sunset तुमने कहा मिलकर तुमसे
हिम्मत आ जाती है मुझमें
सच तो ये है
हर पत्नी खुदको महफूज समझती है
पति की बांहों में
और तुम तो मेरा वो प्यार हो
जिसके मात्र साथ से
मैं शक्ति बन जाती हूं
क्योंकि शक्ति बिन शिव अधूरी है
और शिव बिन शक्ति अधूरे है।❤️❤️
©musiclover
#SunSet