White ###
समंदर बनकर चाहा था जिसे
ताल भी उसने नहीं समझा
लहरों सा समा जाने आई थी..
साहिल मिलते ही कहीं का नही समझा।
सौंपी थी दिल दु:खाने कि जिम्मेदारी
ज़माने से लेकर मगर उसने उसे
अपनो की तरह नहीं समझा
तव्वसुम बता गई, ये एक
हिस्सा था किसी खेल का
मुसल्सल खेलति रही आकाश में
मिलते हि मुकम्मल उसने
किसी ज़मी का नही समझा,
खैर उनकी तमन्नाएं पूरी हुई, हां
कुछ जरूरी चीजें अधूरी हुई
मुकद्दर है हमारी, हमसे..
हमने इसे कभी किसी
और का नही समझा
आना जाना तो कुदरती खेल है
तकल्लुफ इतनी सी है
हमने सब कुछ समझा उन्हें
पर खुदा कसम खुदा नहीं समझा।।
Aakash Dwivedi ✍️
©Aakash Dwivedi
#love_shayari #कविता #Like #शायरी #Life #शायर #AakashDwivedi #Quote #बरसात