White जिन रिश्तों को मैने अपना समझा उन रिश्तों ने जख्म गहरे दिए, मतलबी इस संसार में उस आगोचर के सिवा कोई ना साथ दिखाई दिए। जब जब लगा कि कोई मिला है मुझे जिसके साथ हंस सकूं मैं कुछ पल के लिए, लगाव महसूस होते ही वो जा दूर खड़े हुए। जब हमने खुलकर अपने दिल की बात कह दी यूं मानो कोई खता खास कर दी, अपनी अहमियत जानकार फिर न वो हमें हमारे रूबरू दिखाई दिए।
©Lovely Love
#Afsos #rishte