यम द्वितीया एवं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं बड | हिंदी कविता

"यम द्वितीया एवं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं बड़ा अनोखा और बड़ा अनूठा सा ये त्योहार है, बहनों की गालियों से भी झलकता उनका प्यार है, यमराज से हमारे लिए लंबे जीवन का वर माँगती हैं, बदले में बस हम भाइयों का स्नेह और प्यार चाहती हैं, भाई दूज का त्योहार ये हर बार नई यादें लेकर आता है, बहन भाई के झगड़े में भी छुपे हुए प्यार को समझाता है, यमराज और यमुनाजी का एक किस्सा भी बड़ा विख्यात है, बहनें करती हैं पूजा और हम भाईयों को मिलता आशीर्वाद है, बजरी का प्रसाद देकर हम भाईयों को वज्र सा कठोर बनाती हैं, हमारी बहनें गालियों के सहारे ही हम भाईयों की उम्र बढ़ाती हैं। IG :– @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla"

 यम द्वितीया एवं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं 

बड़ा अनोखा और बड़ा अनूठा सा ये त्योहार है,
बहनों की गालियों से भी झलकता उनका प्यार है,
यमराज से हमारे लिए लंबे जीवन का वर माँगती हैं,
बदले में बस हम भाइयों का स्नेह और प्यार चाहती हैं,

भाई दूज का त्योहार ये हर बार नई यादें लेकर आता है,
बहन भाई के झगड़े में भी छुपे हुए प्यार को समझाता है,
यमराज और यमुनाजी का एक किस्सा भी बड़ा विख्यात है,
बहनें करती हैं पूजा और हम भाईयों को मिलता आशीर्वाद है,

बजरी का प्रसाद देकर हम भाईयों को वज्र सा कठोर बनाती हैं,
हमारी बहनें गालियों के सहारे ही हम भाईयों की उम्र बढ़ाती हैं।

IG :– @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla

यम द्वितीया एवं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं बड़ा अनोखा और बड़ा अनूठा सा ये त्योहार है, बहनों की गालियों से भी झलकता उनका प्यार है, यमराज से हमारे लिए लंबे जीवन का वर माँगती हैं, बदले में बस हम भाइयों का स्नेह और प्यार चाहती हैं, भाई दूज का त्योहार ये हर बार नई यादें लेकर आता है, बहन भाई के झगड़े में भी छुपे हुए प्यार को समझाता है, यमराज और यमुनाजी का एक किस्सा भी बड़ा विख्यात है, बहनें करती हैं पूजा और हम भाईयों को मिलता आशीर्वाद है, बजरी का प्रसाद देकर हम भाईयों को वज्र सा कठोर बनाती हैं, हमारी बहनें गालियों के सहारे ही हम भाईयों की उम्र बढ़ाती हैं। IG :– @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla

यम द्वितीया एवं भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं.!
#Bhaidooj #भाईदूज #भाईबहनकाप्यार #Hindi #स्याहीकार #my_pen_my_strength हिंदी कविता

People who shared love close

More like this

Trending Topic