Love Shayari in Hindi ✍️आज की डायरी✍️
✍️तुम्हारे लिये.....✍️
हर किसी का सफ़र में इंतज़ार नहीं होता ।
नज़रों का मिलना ही इज़हार नहीं होता ।।
कई रातों की नींद कुर्बान करनी पड़ती है ।
ऐसे ही किसी शख़्स से प्यार नहीं होता ।।
गहरे प्रेम में ही शिक़वा-शिक़ायत होती है ।
दो-चार मुलाकातों में तक़रार नहीं होता ।।
दिल की बात कहने में जुबां ख़ामोश भी हो ।
बोलती निग़ाहों से मग़र इनकार नहीं होता ।।
मिलते रहो तो दिल के जज़्बात समझ आते हैं ।
दो-चार बात करने में ही इक़रार नहीं होता ।।
ये प्रसाद नहीं की सबको बाँटते रहो "नीरज" ।
प्यार के मसले में बंटवारा स्वीकार नहीं होता ।।
✍️नीरज✍️
©डॉ राघवेन्द्र