White डूबते सूरज के साथ उमड़ी एक कहानी क्यू है
दिल में छाई गहरी उदासी क्यू है
खामोश लब्जो में छुपे हजारों अल्फाज क्यू है
झील सी इन आंखों के कोने में छुपे वो अश्क क्यू है
अनकही बातों में हजार सवाल क्यू है
खामोशी के मंजर में भी तूफान क्यू है
महकती इस फिजा में भी एक फूल तन्हा क्यू है
वीणा की वाणी में दर्द क्यू है
संगीत में छुपा वो गमगीन लब्ज़ क्यू है
है धूल तूफान की
या कोहरा उलझनों का छाया है
आज उस आसमान का मंजर क्यू धुंधलाया है
पंछी की उड़ान धीमी क्यू है
क्या आज फिर उस पंछी के परों में कोई जख्म है
कोन है जिम्मेदार इस कहानी का
किसने दिया जख्म पंछी को है
©niranjana dange,Neel.
very sad love quotes in hindi sad shayri sad status