"मैं किसी की बाहों का नूर ना बन पाया तो क्या,
पापा का गुरूर तो बन ही जाऊंगा।
बाबू सोना कोई कहें ना कहें,
मां का राजा बेटा तो बन ही जाऊंगा।
अभी खाक पर हैं अपना बिस्तर तो क्या,
कभी आसमां पर आशिया बना ही पाऊंगा।
अभी हूं नालायक तो क्या,
कभी सितारे का बोझ उठाने लायक बन ही जाऊंगा ।
©Self Made Shayar
"