White कि तेरे एहसासों की सारी हदों को पार करता हूँ
‘ हाँ ‘ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
चलो एक काम करो मुझे तुम बर्बाद करो
मेरी ख्वाइशों का तुम क़त्ल ए आम करो
मगर
मैं ‘ आलोक ‘ तुम पर जान निसार करता हूँ
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ |
©ALOK SONI
#love_shayari