White दिखती थी जिस मकान की खिड़की से वो कभी
ताला लगा हुआ है आज उस मकान में
मिलने से तुझसे पहले बहुत साफ लफ्ज़ थे
तुझे देख कर आई है लुकनत ज़ुबान में
सदाएं मोहब्बत की तुझे दी बहुत मगर
आवाज क्यूं गई नहीं तेरे दिल के कान में
मैं आज इस मुकाम पर बर्बाद हु मगर
मेरी किसी दौर में बहुत थी मोहब्बत रुझान में
आने से उसके पहले एक जुट थे हम सभी
उसकी वजह से आया है फर्क खानदान में
बोलने से तेरे अंदाजा हुआ मुझे
तहज़ीब अब कुछ नहीं तेरी ज़ुबान
महफ़िल में मेरी दोस्त तुम आए क्यूं नहीं
पलके बिछी हुई थी तेरे एहतराम में
©Shoheb alam shayar jaipuri
#love_shayari