"बारिश रुकवाने हेतु प्रार्थना पत्र
सेवा में
मौसम विभाग मंत्री
इंद्र देव महाराज जी
देवलोक
सविनय निवेदन यह है कि
अगर आपको अप्सराओं से फुर्सत मिले
तो कैलेंडर भी देख लेना
मार्च का महीना चल रहा है प्रभु ना कि सावन का
कृपया होश में आए और मौसम की चाल बदलें
आपकी अति कृपा होगी
धन्यवाद🙏😊
भवदीय
समस्त किसान
भूमंडल
पृथ्वीलोक
©krishnkant
"