पल दो पल का प्यार नही मेरा,उम्र भर का वादा है
सात जन्म तो नहीं देखा,पर इस जन्म का इरादा है।
दिल में हो तुम,और आंखों ने सजाए ख्वाब तेरे हैं,
मेरी जाना,बिन शादी तेरे इश्क में लिए सात फेरे हैं।
ये बातें लगती होंगी तुम्हें महज बातें मगर ये सच है
तुम्हारे साथ चलने का, उम्र भर जीने का इरादा है।
मायूस ना हो जमाने की बातों को सुनकर मेरी जाना
सच्ची प्यार पे अक्सर ही उंगलियां उठाता है जमाना।
रख भरोसा तू मुझ पर कभी दिल ना तोड़ेंगे तुम्हारा
ना रुसवा करेंगे तुम्हें,ना किसी को चाहेगा यार तुम्हारा।
वक्त बदलेगा,बदलेंगे मौसम और नजारे,बदलेगा ये जमाना
गर कभी बदल जाऊं,मैं तो जो चाहे तुम फिर वो कहना।
हम सिर्फ तुम्हारे हैं और ये जान भी तुम्हारी है
दुनिया कर ना पाएगी कभी, ऐसी सच्ची प्रीत हमारी है।।
हां मगर अकेला मेरे बस की बात नहीं,तुम साथ मेरे रहना
किसी और का साथ पाकर कभी मेरा दिल मत तोड़ जाना।
।।मेरी जान,तुम मेरी हो मेरी ही रहना,।।
©Shayar Mukesh Kr Tiwari.
#lostlove