White दुनिया में हसीनों की कमी नहीं थी
पर मेरा दिल सिर्फ उस पर टिका
जिसे मुझसे मोहब्बत नहीं थीं ।।
यूं तो कई बार मैंने किया था
मोहब्बत का इज़हार उनसे
वो हर बार बात आगे बढ़ा दिया करती थीं।।
मैने भी इजहार ए मोहब्बत जारी रखी
वो हर बार उसे ठुकरा दिया करती थीं ।।
अब मुलाकात होना बंद हो गई उनसे
पर कमबख्त वो आखरी छवि उनकी
मेरे दिल से जाया नहीं करतीं ।।
©Pratyush PSP
#love_shayari #Love #Memes #poem #Quote #Life