White "जागो भारत जागो"
आजादी से पहले भी लहू बहा
आजादी के बाद भी सिलसिला चल रहा है
हम जब तक जागोगे नहीं
यह सिलसिला चलता रहेगा चलता रहेगा
कल सात भारतीयों का लहू बहा
हो सकता है कल आपका हो और परसों मेरा हो
अपनी ही देश में प्रवासी बनते जा रहे हैं
जातियों से बाहर निकाल के भारतीय बन के देखो
अपनी सुरक्षा के लिए खड़े हो जाओ
जागो भारत जागो
©Rakhi Om
#sad Day