कुछ अनजानी रहो में एक अजनबी से मुलाकात हुई
ना जाने किस कदर मिले हम
उनसे हमारी बाते शुरू हुई
बड़ी ही सीधी सिंपल सी लगी वो
ऐसा लगा पहली बार कोई अच्छी सी मिली वो
होकर भी अनजान न जाने कैसे बात करी मेरे से वो
दूर तो है क्या हुआ दिल की साफ निकली वो
माना की age में बड़ी है तो क्या
दोस्ती में age matter नही करती वो
कितनी प्यारी से दोस्त है वो
ऐसा लगा मुझे में interest लेने लगी वो
पर कोई बात नही मुझे तो दोस्त भी अच्छी लगी वो
माना कुछ ही समय ही बात हुआ हमारा
कुछ ही समय अच्छा लगने लगा वो
©Deepanshu kumar